सरायकलां ग्राम पंचायत में विकसित होगी नर्सरी, सीईओ ने किया निरीक्षण
मुंडावर (अलवर,राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) मानसून के दौरान आमजन को पौधे उपलब्ध कराने के लिए ग्राम पंचायत सरायकलां में पौधों की नर्सरी विकसित होगी। जिसको लेकर मनरेगा के तहत बजट स्वीकृत हुआ हैं। इसको लेकर तैयारियां भी शुरु कर दी गई हैं। इसका गुरुवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जसमीत सिंह संधू ने निरीक्षण कर विकास अधिकारी हेमंत चांदोलिया, पंचायत समिति सहायक अभियंता पोहप सिंह यादव, ग्राम विकास अधिकारी मुकेश जाटव, सरपंच चंद्रकला उम्मेदसिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, साथ ही सीईओ ने नर्सरी में मदर बैड का निर्माण किया, शीशम के बीज डाले।
नर्सरी से होगी पौधों की सप्लाई: सीईओ संधू ने बताया कि पंचायत में विकसित की जाने वाली नर्सरी में करीब तीन दर्जन प्रजातियों के औषधी, फलदार एवं छायादार पौधे विकसित किए जाएंगे। नर्सरी से सभी राजकीय तथा निजी संस्थानों को पौधों की सप्लाई की जाएगी। नर्सरी को विकसित होने को करीब एक माह का समय लगेगा। इसके बाद यहां से वार्षिक आय होने की संभावना हैं।
निजी आय में होगी वृद्धि:_ ग्राम विकास अधिकारी मुकेश जाटव ने बताया कि मननरेगा के तहत बजट स्वीकृत हुआ। करीब एक माह में सभी कार्य पूर्ण कर यहां पौधों की खेप तैयार की जाएगी।