शहर की गरीब नवाज कॉलोनी में मोबाइल टॉवर लगाने को लेकर जताई आपत्ति
मकराना (नागौर,राजस्थान/मोहम्मद शहजाद)। नगर परिषद मकराना के पार्षद मोहम्मद आदिल चौहान के नेतृत्व में बुधवार को नगर परिषद आयुक्त को शहर के गरीब नवाज कॉलोनी में मोबाइल टॉवर लगाने को लेकर वार्ड वासियों की ओर से आपत्ति जताई है। पार्षद चौहान ने आयुक्त जोधाराम विश्नोई को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि मो. यासीन पुत्र अब्दुल रहमान निवासी गरीब नवाज कॉलोनी गली न. 03 की जमीन पर इण्डस टॉवर लिमिटेड गुड़गांव द्वारा टॉवर स्थापित किया जा रहा है। टॉवर द्वारा निकलने वाली खतरनाक रेडिएशन (विकिरण) से बच्चों, जवान, बुजुर्गों सहित पशु पक्षियों को भी नुकसान होता है। रेडिएशन से रहवासियों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। आबादी क्षेत्र में टावर लगने से रेडिएशन के कारण कई गंभीर रोगों का खतरा बढ़ जाएगा। उन्होंने उक्त टावर स्थापित करने पर आपत्ति जाहिर की। इस दौरान शाहरुख गौड़, शहादत अली, आशिक अली, आबिद अली, इस्लामुद्दीन उर्फ बबलू राठौड़, पार्षद मोहम्मद इरशाद गैसावत, पार्षद मोहम्मद जावेद शेख, पंचायत समिति सदस्य आज़ाद, मोहम्मद इमरान, पार्षद सिराज सिद्दीकी सहित अन्य मौजूद थे।