रीट परीक्षा को लेकर अधिकारियों की बैठक
थानागाजी / अलवर
26 सितंबर को होने वाली रीट परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों का 25 सितम्बर से थानागाजी में आना शुरू हो जाएगा।।इस क्रम में सभी दुकानदारों एवम होटल ,रेस्टोरेंट्स , ढाबा संचालकों तथा मिष्टान्न भंडारों को निर्देशित किया जाता है कि परीक्षार्थियों एवम उनके सहायकों को गुणवत्तापूर्ण खाने-पीने के सामान की प्रचलित उचित दरों पर ही आपूर्ति की जाए।।।किसी भी दुकानदार एवम होटल, रेस्टोरेंट, मिष्टान्न भंडार या ढाबा संचालक द्वारा खराब गुणवत्ता वाले खाद्य/ पेय पदार्थ की बिक्री या अधिक वसूली करने की शिकायत प्राप्त नहीं हो, अगर ऐसी शिकायत प्राप्त होती है तो उचित कार्यवाही करते हुए प्रतिष्ठान को सीज किया जा सकता है।।वही थानागाजी उपखण्ड अधिकारी नवनीत कुमार , सीओ सुरेंद्र सिंह, थानाधिकारी राजेश वर्मा ने थानागाजी के सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करके स्कूल संचालकों आवश्यक दिशा निर्देश दिए।व अगर नकल की शिकायत किसी भी केंद्र से मिली तो कठोर कार्यवाही के लिए कहा, इस रीट की परीक्षा को लेकर थानागाजी में प्रतापगढ तिराहे पर व नारायणपुर में बानसूर तिराहे पर आज से छात्रों की मदद के लिए पुलिस सहायता केंद्र खोला गया हैं।जो चौबीस घण्टे जारी रहेगा।