गांधी सहित शहीदों की नाम पट्टीकाओं का नवीनीकरण किया जाए : त्रिपाठी
भीलवाडा / बृजेश शर्मा
भीलवाड़ा : स्थानीय महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति ने जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते को पत्र लिखकर मांग की है कि शहर सहित जिले भर में गांधी एवं अन्य शहीदों स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से स्थापित पार्क, स्मारक, अस्पताल, कॉलोनी, मूर्ति चौराहे आदि ऐतिहासिक स्थलों पर लगी शहीदों के के नाम की पट्टिकाओं का नवीनीकरण करके नई पट्टीका या बड़ा साइन बोर्ड लगाया जाए
समिति के अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी द्वारा लिखें पत्र में जिला कलेक्टर को बताया कि महात्मा गांधी की 150 वीं शताब्दी वर्ष में राज्य सरकार ने तथा आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर केंद्र सरकार ने गांधी के महत्व को ध्यान में रखते हुए अमृत महोत्सव जैसे कार्यक्रम बनाए जिसके अंतर्गत स्थानीय महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति भीलवाड़ा ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर गांधी की स्मृति में कई आयोजन किए और मीटिंगों में यह मांग कई बार उठाई गई कि शहर सहित जिले भर में गांधी सहित अन्य शहीदों के नाम पर स्थापित कई ऐतिहासिक महत्व के स्थलों पर नामांकित स्वतंत्रता सेनानियों के नामांकन को फिर से नए रंग रोगन में स्थापित किया जाए मगर जिला प्रशासन की ओर से इस विषय पर कोई क्रियान्वित नहीं की गई इसलिए समिति ने आज फिर एक पत्र जिला कलेक्टर को लिखकर इसी मांग को उठाया है यह पत्र जिला कलेक्टर सहित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व मुख्य सचिव सहित गांधी जी की 150 वीं शताब्दी वर्ष के प्रदेश संयोजक को भी लिखा गया है ।