निर्दलीय प्रत्याशी लादुलाल पितलिया के साथ भाजपा की दबाव निति के विरोध में युवा वर्ग, नोटा बटन पर वोट की शपथ
राजनेताओं द्वारा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पर कुठाराघात, युवा पीढ़ी ने कहा सबक सिखाएँगे
गुरला (भीलवाडा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) गुरलाँ राष्ट्रीय राजमार्ग 758 पर स्थित गुरलाँ ग्राम में आज निलकठ महादेव मंदिर स्थल पर लोकतंत्र की हत्या जो लादु लाल पितलिया गोभक्त, समाजसेवी, गरीबों के सहयोग करने वाले पर दबाव बना कर निर्दलीय प्रत्याशी से आवेदन उठवाने के विरोध स्वरूप सभा में लोकतांत्रिक व्यवस्था में भाजपा के राजनेताओं ने दबाव की राजनीति पर निर्दलीय प्रत्याशी लादु लाल पितलिया के समर्थन में गुरलाँ ओर आसपास के क्षेत्रों के गांवों के लोगों ने जो करीब 1200 कार्यकर्ता ने भाजपा के विरोध में युवा पीढ़ी ने शपथ ग्रहण की और सभी ने नोटा बटन पर वोट देने को कहा भाजपा की चाल चरित्र छल की निति को उजागर करने के लिए हर गांव में जाएंगे
अन्ना हजारे के समर्थक हिरालाल शर्मा ने कहा कि में अन्ना हजारे के आंदोलन से जुड़ा हुआ है और लोकतंत्रात्मक व्यवस्था की हत्या नहीं करने देंगे लोकतंत्र के लिए हमें एक होना पड़ेगा गुरलाँ के युवा वर्ग राजेश तिवाडी, गौरीशंकर दाधीच, आशीष शर्मा ने कहा कि पुरे विधानसभा में युवाओं ने नोटा बटन का प्रयोग के लिए प्रोत्साहन करेंगे और भारतीय इतिहास में नोटा पर वोटिंग का रिकॉर्ड बनाएँगे कमलेश माली नविन मनिष पारिक नरेश माली राहुल सेन राहुल माली नितिन माली गौरिशंकर माली दिनेश वैष्णव हिम्मत सेन पिंटू माली कालु माली योगेन्द्र सिंह सुरेश गुर्जर शोभा लाल सुवालका आदि कार्यकर्ता मोजुद थे