चेटीचण्ड महोत्सव की तैयारियों को लेकर खैरथल मे बैठक हुई आयोजित
खैरथल (अलवर,राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) आगामी 13 अप्रैल मंगलवार को आयोजित चेटीचण्ड महोत्सव की तैयारियों को लेकर पूज्य सिन्धी पंचायत खैरथल की बैठक झूलेलाल मंदिर के बाबा शीतलदास लालवानी के सानिध्य में एवं पूज्य सिंधी पंचायत खैरथल अध्यक्ष मुखी मनोहरलाल रोघा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। गिरधारीलाल ज्ञानानी ने बताया कि बैठक के दौरान मुखी मनोहरलाल रोघा एवं पूज्य सिन्धी समाज अलवर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा ने सभी सदस्यों से विचार विमर्श कर 13 अप्रैल को आयोजित चेटीचंड महोत्सव धूमधाम से न मनाने तथा विश्व में चल रही कोरोना महामारी से बचाव के लिए शोभायात्रा कार्यक्रम को रद्द कर प्रतिभावान छात्र- छात्रा सम्मान समारोह को स्थगित कर आगामी दिनों में करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। झूलेलाल मंदिर व्यवस्थापक अर्जुन दास बाबानी व सेवक लालवानी ने बताया कि झूलेलाल मंदिर में 13 अप्रैल को बाबा शीतल दास लालवानी एवं संत महात्माओं के सानिध्य में प्रात: 9:15 बजे ध्वजारोहण, प्रातः 11 बजे कन्या भोज के बाद हाथप्रसाद वितरित किया। साय 7 बजे पूज्य बहराणा साहिब के बाद पल्लव पाकर महोत्सव समापन किया जाएगा। बैठक में मुखी टीकमदास मुरजनी ,पूज्य सिन्धी पंचायत के वरिष्ठ प्रवक्ता हीरालाल भूरानी व गोविंद रोघा ने बताया कि चेटीचंद महोत्सव के तहत कस्बे के मुख्य चौराहों की भव्य सजावट करने के साथ ही महोत्सव में सिन्धी समाज के प्रत्येक परिवार की भागीदारी रखने का निर्णय लिया गया।
बैठक के दौरान मुखी टीकमदास मुरजानी,मुखी सेवक लालवानी,अर्जुन बाबानी, समाजसेवी पंकज रोघा, ताराचंद आसवानी, अशोक खजनानी, गिरधारी लाल ज्ञानानी, तुलसी दास भूरानी, नामदेव रामानी, बाबूलाल गोरवानी, प्रहलाद मंगलानी, नवल लखानी, मंनू मंघवानी, संजय गंगवानी, राजकुमार दादवानी, अर्जुनदास असरानी, प्रताप कटहरा, राजकुमार आसीजा, हरीश जयवानी,बूलचंद मनवानी, किशोर माखीजा, नारायण निहलानी,भगवान दादवानी, विजय बच्चानी, शिशुपाल रेलवानी, नत्थूमल लीलाराम भगतानी ने अपने- अपने विचार व्यक्त किए।