कोविड वैक्सीनेशन मे लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर गिरी गाज
बानसूर (अलवर,राजस्थान/ सोनू) बानसूर मे कोरोना टीकाकरण महाभियान के तहत बानसूर के कुछ अधिकारियों पर लापरवाही बरतने पर गाज गिरी है। उपखंड अधिकारी राकेश कुमार मीणा ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार कोरोना टीकाकरण महाभियान चलाया जा रहा है तथा बानसूर ब्लॉक में कुछ पंचायतों में लक्ष्यानुसार प्रगति नहीं होने के कारण ग्राम पंचायत बानसूर, बिलाली, गूंता, रामपुर मे कोरोना टीकाकरण महाभियान के तहत लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।साथ ही जिला कलेक्टर की वीसी मे बानसूर सीबीईओ के अनुपस्थित रहने पर भी नोटिस जारी किया गया है। बानसूर उपखंड अधिकारी राकेश कुमार मीणा ने यह भी बताया कि आगामी दिनों में टीकाकरण अभियान के लिए प्रगति कमजोर होने पर संबंधित जिम्मेदार कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। तथा आगामी दिनों में प्रत्येक 3 पंचायतों पर ब्लॉक स्तरीय अधिकारी को नियुक्त किया जाएगा संबंधित पंचायतों की मॉनिटरिंग करेंगे। साथ ही प्रत्येक पीईईओ को टीकाकरण साइट पर प्रतिदिन लक्ष्य प्राप्ति के लिए का निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। टीकाकरण अभियान के अंतर्गत लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 51 तथा 52 के तहत कार्रवाई की जाएगी।