तूल पकड़ता जा रहा हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला
अलवर जिले में 60 परसेंट मेव है जेल में:- पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान/ योगेश चंद) गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के नसवारी गांव के इकबाल पुत्र अयूब द्वारा हिंदू देवी देवता भगवान श्री राम और माता सीता के बारे में अभद्र टिप्पणी किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है जिसके अंतर्गत कल शुक्रवार को सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं हिंदू संगठन के लोगों द्वारा एसडीएम कैलाश मीणा को दोषी लोगों को गिरफ्तारी की मांग का ज्ञापन सौंपा गया।
इसी मामले में रामगढ़ आए पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि रामगढ़ की वर्तमान विधायक एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कि जाति विशेष के लोगों को शह के चलते जाति विशेष के कुछ लोग किसी भी तरह का अपराध करने से नहीं चूकते इसी कारण अलवर जिले में मेव 8 पर्सेंट होने के बावजूद जेलों में 60 परसेंट बंद है। इन लोगों को मस्जिदों में बैठे बुल्ला और इमाम भढकाते रहते हैं।
जिससे यह लोग अपराध करने से नहीं चूकते अलवर जिले के मेवात क्षेत्र में गोकशी गौ तस्करी मामले बढ़ रहे हैं।हिन्दू लडकियों को बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन और लव जिहाद के मामले बढ रहे हैं।अभी हाल ही में इन लोगों द्वारा डोली गांव में खेडादेवी माता की मूर्ति खंडित जाने पर धरना प्रदर्शन करना पडा था और भी चेतावनी देने आया हूं कि वर्तमान विधायक और मुख्यमंत्री इन लोगों को संरक्षण देना बंद करें वरना क्षेत्र में उग्र आंदोलन करना पडेगा।हालांकी पार्टी कार्यकर्ताओं ने पहले चेतावनी दे दी है।