पोषण उत्सब एवं स्वास्थ्य कार्यक्रम पर कार्यशाला का आयोजन
बयाना भरतपुर
बयाना 27सितम्बर । सरकार की ओर से चलाए जा रहे पोषण उत्सब एवं स्वास्थ्य कार्यक्रम कार्यशाला का आयोजन यहां महिला एंव बाल विकास परियोजना अधिकारीे सत्यप्रकाश शुक्ला की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें लुपिन की जिला महिला प्रभारी सालो हेम्ब्रोम ने आयोजन के संदर्भ में जानकारी दी। स्थानीय चिकित्सालय प्रभारी अधिकारी डॉ0 भरत मीना ने कुपोषण के कारण व् समाधान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रोग प्रतिरोधक क्षमता सुचारू बनाने के लिए संतुलित आहार जरूरी है। कृषि अधिकारी सुरेश गुप्ता ने कहा कि यदि मौसम के अनुरूप फल, सब्जी आदि उपयोग में ले तो स्वास्थ्य ठीक रखा जा सकता है। उन्होंने घरों में किचिन गार्डन के माध्यम से सब्जी उत्पादन की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शुक्ला ने कहा कि बच्चों व् स्त्रियों में संतुलित आहार न मिल पाने की स्थिति में अनेकों रोग पनप जाते हैं। उनकी रोक थाम के लिए समय रहते समाधान जरूरी है। ब्लॉक कॉर्डिनेटर जगदीश यादव ने बताया कि पौष्टिक आहार प्रतियोगिता व धात्री महिला प्रतियोगिता का भी संक्षिप्त आयोजन हुआ। जिसमें विजेता महिलाओं को पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान आयोजन कोरोना नियंत्रण नियमों व सोषल डिस्टेंस की पालना को भी भूल गए थे। इस मौके चंद्रप्रकाश सेन, निशा सहगल, रुक्मणि बिंदल आदि मौजूद रहे।
बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट,,,,,,