अज्ञात व्यक्ति ने लगा दी खलिहान में रखी गेहूं की फसल में आग, लाखो की हुआ नुकसान
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरिओम मीना) कामां थाना क्षेत्र के गांव नंदेराबास में देर रात को खलिहान में कटी हुई रखी गेहूं की फसल के ढेर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी अचानक आग की लपटें उठती देख गॉव में अफरा-तफरी मच गई लोग आग बुझाने के लिए खलिहान की दौड़ की ओर दौड़ पड़े लेकिन आग इतनी भीषण थी कि ग्रामीणों के आग बुझाने के प्रयास नाकाम रहे और देखते ही देखते लाखों रूपये की करीब दो बीघा की फसल जल कर राख हो गई गांव नंदेरा बास निवासी पीड़ित किसान ने अब्दुल हाई बताया कि करीब दो बीघा की गेहूं की फसल कटने के बाद खलिहान में ही रखी हुई थी आज रात को ही गेहूं की फसल निकलवाई जानी थी उससे पहले किसी अज्ञात व्यक्ति ने गेहूं की फसल में आग लगा दी जिससे लाखों रुपए की फसल जलकर राख हो गई| घटना की सूचना मिलने पर हल्का पटवारी गिरदावर मौके पर पहुंचे और आग से हुए जले का नुकसान का रिपोर्ट तैयार की|