अष्टमी को मां शाकंभरी सेवा समिति के तत्वाधान में माता को सिरा पूड़ी का लगाया भोग
उदयपुरवाटी / सुमेर सिंह राव
निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल शाकंभरी सकराय धाम के दरबार में माँ शाकम्भरी सेवा समिति सकरायधाम द्वारा आश्विन नवरात्रा के अवसर पर अष्टमी के दिन समिति के द्वारा माँ शाकम्भरी को सिरा - पूरी सवामणी का भोग, मंदिर में फल -फूलो के द्वारा सजावट किया
अष्टमी के दिन समिति के सदस्य अलग अलग राज्य से मैया के दरबार मे पहुंचे और सवामणी भोग कार्यक्रम में हिस्सा लिया और देश -प्रदेश में खुशहाली की कामना की।
अष्टमी के दिन समिति के सदस्यों के द्वारा मैया को सिर, पूरी, फल, फ्रूट्स इत्यादि अर्पण किया गया।
कोरोना महामारी के चलते सरकारी एडवाइजरी का पालन करते हुए माँ शाकम्भरी को हर रोज़ अलग अलग फलो का भोग माँ शाकम्भरी सेवा समिति,सकरायधाम के भक्तों के द्वारा लगाया जा रहा है, तथा मैया की विशेष अनुकंपा से भोग का वितरण पशु-पक्षियों में किया जा रहा है।