विद्यालय में आज महावीर जयंती पर्व धूम धाम से मनाया
रामगढ, अलवर (राधेश्याम गेरा)
रामगढ क्षेत्र के कस्बा अलावडा के अरावली पब्लिक माध्यमिक विद्यालय में आज महावीर जयंती पर्व धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक प्रकाश चंद सैनी और अध्यापक अतेंद्र जैन द्वारा भगवान महावीर जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया और भगवान महावीर द्वारा बताए गए सत्य एवं अहिंसा का मार्ग पर चलने के लिए बच्चों को शिक्षा दी। इसके बाद विद्यालय के सभी बच्चों को कस्बा अलावडा स्थित प्राचीन जैन मंदिर में स्थापित पार्श्वनाथ भगवान महावीर व अन्य प्रतिमाओं के दर्शन कराए और साथ मंदिर में कराए गए विकास कार्यों के दानदाताओं के शिलालेख दिखा उनके वंशज जो की कस्बे से बाहर जाकर बस गए उनके बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर शाला निदेशक पूरणमल चौधरी,प्रधानाध्यापक प्रकाश सैनी,अतेन्द्र जैन, लक्ष्मीनारायण शर्मा,मंजु वशिष्ठ हेमंत सैनी, शारदा शर्मा, ममता शर्मा,निशा वर्मा,निर्मल शर्मा,कुमारी अनिशा और जैन मंदिर में विद्यालय स्टाफ के साथ मंदिर समीति अध्यक्ष कमलैश जैन,कोषाध्यक्ष सतेंद्र जैन मौजूद रहे।