नव वर्ष पर इको क्लब सदस्यो एवं रोवर स्काउटस ने किया माधव सागर में श्रमदान
सीकर के नागरिको एवं प्रशासन से ऐतिहासिक धरोहर को बचाने की अपील की।
सीकर (राजस्थान) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड एवं नेशनल ग्रीन कोर जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में 10 लाख स्काउट गाइड जल स्वावलम्बन एवं 10 लाख स्काउट गाइड स्वच्छ भारत अभियान के तहत सीकर के ऐतिहासिक माधव सागर तालाब में बसन्त कुमार लाटा सी ओ स्काउट सीकर, रितु शर्मा सी ओ गाइड सीकर, पुरूषोतम सोनी जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउअ सीकर, अलिताब धोबी सहायक सचिव शिवसिहपुरा, मोहन लाल सुखाडिया सहायक रोवर लीडर के नेतृत्व में 50 रोवर्स एवं इको क्लब सदस्यो ने नव वर्ष के प्रथम दिन श्रमदान कर प्रात 8.30 बजे से 10.30 तक 2 धण्टे पसीना बहाया तालाब को निखारने हेतु कदम बढाया । सदस्यों ने कचरा, मूर्तियों के अवशेष, पत्ते, पॉलीथीन,व अन्य बेकार सामग्री को निकाली एवं जन साधारण से भी अपिल की कि सीकर की ऐतिहासिक धरोहर है इसे बचाये एवं इसमें किसी प्रकार का कचरा नही डाले ताकि यह धरोहर सुरक्षित रहे एवं यहॉ पर्यटक आये एवं देखे ।
इस दोरान मरूधर ऑपन रोवर क्रू जिला मुख्यालय सीकर, भगत सिहं ऑपन रोवर कू्र कोलीडा स्थानीय संध शिवसिहपुरा,डा कलाम ऑपन रोवर कू्र पचार स्थानीय संध दॉता के रोवर्स एवं स्काउट तथा अन्य इको क्लब सदस्यों परमजीत सिह, अभिषेक कुमावत, पिन्टु कुमार सैनी, अनिल सैन, रविप्रकाश कुमावत, नितेश कुमावत, पीताम्बर लोरा, महेश कुमारा, हितेश कुमावत, विजय कुमार गुर्जर, ताराचन्द गुर्जर, नितिश जाखड, हिमेश कुमार शर्मा, प्रदीप कुमारा, सचिन कुमार, विवेक शर्मा, गजेन्द्र सिहं ,ंअंकित गुर्जर, लोेकेन्द्र सिहं, दीपक शर्मा, रोनित जोगानी ने श्रमदान में शानदार सहयोग प्रदान किया।
रिपोर्ट प्रेम सिंह सैनी