महिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर चंवरा पेट्रोल पम्प पर दिया धरना
महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शांति सैनी के नेतृत्व में दिया धरना
झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के चवरा गांव में स्थित एक पेट्रोल पंप पर झुंझुनू महिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ब्लॉक महिला कांग्रेस कमेटी गुढ़ागौड़जी की अध्यक्ष शांति सैनी के नेतृत्व में पेट्रोलियम पदार्थ से एक्साइज ड्यूटी हटाकर उसे जीएसटी के दायरे में लाने के लिए धरना एवं विरोध प्रदर्शन किया गया। धरने में किशोरपुरा सरपंच मोहनलाल सैनी, चंवरा से पंचायत समिति सदस्या सुनीता कसाना, पूर्व पं. स. सदस्य प्रभाती लाल सैनी पौंख, सुरेंद्र सैनी फूलवाले, मनोहर मिस्त्री गुड़ा, गुलाब शेरावत,सद्दीकजी,मेहता देवी शेरावत,ज्ञाना देवी (वार्ड पंच), चावली देवी,ममता सैनी, संतोष देवी,सुमन देवी,सुमेर सिंह, कैलाश चन्द्र, किशोर मल, गोविंद राम, अभिषेक, अरविंद, उपेंद्र, राजेंद्र, संदीप, राजेश, राहुल, रामावतार, आदि सैकड़ों महिला-पुरुष कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए धरने व विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
- रिपोर्ट -सुमेर सिंह राव