कोरोना वायरस एवं ब्लैक फंगस के संक्रमण से बचाव एवं वातावरण शुद्धि के लिए रामभक्त टोली ने किया चलित हवन-यज्ञ का आयोजन

May 24, 2021 - 04:43
 0
कोरोना वायरस एवं ब्लैक फंगस के संक्रमण से बचाव एवं वातावरण शुद्धि के लिए रामभक्त टोली ने किया चलित हवन-यज्ञ का आयोजन

भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) स्थानीय रामभक्त टोली आजाद नगर द्वारा वातावरण शुद्धि तथा कोरोना वायरस के  संक्रमण को फैलने से रोकने  के लिए चलित हवन का आयोजन किया गया ।
आयोजन संयोजक दिनेश सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के साथ साथ ब्लैक फंगस फैलाने वाले विभिन्न वायरस हवा के माध्यम से फैलने तथा लोगो को संक्रमित करने की सूचनाओं को ध्यान मे रखते हुए रामभक्त टोली आजाद नगर द्वारा डांगी फैक्ट्री के पीछे आजाद नगर क्षैत्र मे एक चलित हवन आयोजन किया गया ।
आयोजन की शुरूआत स्थानीय पार्षद राजेंद्र पोरवाल द्वारा समिधा , गाय के गोबर के ऊपले , धूप  , घी , गूगल , अरण्डी का तेल , कपूर ,  पलाश , पीपल बाकुची, बिल्व छिलका , समीक, चीड चिप्स , उदम्बर, नागर मेथा, दूर्वा इत्यादि हवन सामग्रियो का मिश्रित कर बीस से भी ज्यादा भागो मे विभाजित कर अलग अलग हवन पात्रो मे डाला गया और हवन सामग्री मे अग्नि प्रज्वलित कर की गई । तत्पश्चात राम भक्त टोली के सभी सदस्यो द्वारा हवन पात्रो को लेकर आजाद नगर क्षैत्र की विभिन्न गलियों पुर रोड, विशाल मेगा मार्ट , कुंभा सर्कल सहित आजाद नगर क्षैत्र के सभी मार्गों से गुजरते हुए हनुमान चालीसा की चौपाइयो के उच्चारण साथ चलित हवन कुंड से निकलने वाले धुएँ के प्रभाव से वायरस नष्ट करने एवं वातावरण शुद्धिकरण का प्रयास किया गया ।
उक्त आयोजन मे टोली सदस्य दिलीप व्यास ,नरेंद्र मिश्रा , नटराज पारीक, पूनम राजपुरोहित , राजेश श्रोत्रिय, सत्यनारायण सोनी  सहित अनेक सदस्यो एवं स्थानीय निवासियों  द्वारा सहयोग किया गया।
 

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................