राजीव गांधी सेवा केन्द्र खोह दरीबा में जनसुनवाई, क्षेत्रवासियो ने महाविद्यालय मांग का सौपा ज्ञापन
अलवर (राजस्थान/ महेश मीणा) राजगढ़ उपखण्ड के खोह दरीबा ग्रामपंचायत में कोविड महामारी आपात में आमजन की समस्यांओ पर रविवार को विधायक थानागाजी कांतीप्रसाद मीना ने राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर जनसुनवाई निवारण बैठक हुई। इस पर विधायक ने क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा सुचारू रूप से उपलब्ध कराने सहित विभिन्न विभागों की समस्यां निवारण के लिए अवगत के साथ सभी क्षेत्रवासियो को कोविड प्रोटोकाल के सभी नियमों की पालना मास्क का उपयोग, टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित एवं आवश्यक, अनावश्यक रूप से लांकडाऊन में घर से बाहर नहीं जाने की अपील की है, इस अवसर पर लंबे समय से क्षेत्रीय चोदह ग्राम पंचायतों की मुख्य मांग राजकीय महाविद्यालय मध्य क्षेत्र खोह दरीबा खुलवाने को लेकर ग्रामवासियों,प्रतिनिधियो एवं युवा समिति ने चालीस पृष्ठ का ज्ञापन सोपा । जिस पर विधायक ने मांग को उच्च प्रशासनिक प्रतिनिधित्व से अवगत एवं नवीन राजकीय महाविद्यालय ओपन का आश्वासन दिया गया है। इस अवसर पर क्यारा सरपंच छोटेलाल मीना, महेंद्र एसीबीओ, पिपलाई सरपंच विश्राम, हरदेव, रामस्वरूप मीना, मोतीलाल टोडा जयसिंहपुरा, पूर्व सरपंच बाबूलाल तिलवाड ,पवन मिश्रा ,भागीरथ, प्रकाशचंद,अशोक, विश्राम डाबला,पुनित बसंल,विजय घुणावत, राजेंद्र महर वार्डपंच, सियाराम मीना, रामदयाल मीना मुख्य थे