मंकर सक्रांति पर्व पर जगह जगह पतंगबाजी छोड़ खेले कँचे
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान)- मकर सक्रांति के साथ ही सूर्यदेव दक्षिणायन से उतरायण हो जाते है और सूर्यदेव मकर राशि में प्रवेश कर जाते हैं इसलिए इस दिन को मकर सक्रांति के नाम से जाना जाता है। इस दिन हिन्दू धर्म के लोग घरों में विभिन्न प्रकार के पकवान बनाकर भगवान सूर्य देव की पूजा अर्चना कर भोग लगाते हैं ऐसे में कस्बे में जगह जगह गौपूजन कर दान पुण्य किया गया
कपिल कुमार वर्मा ने बताया कि राजस्थान प्रदेश के जयपुर जिले में मकर सक्रांति के पावन पर्व पर खुशी में बच्चे, युवा एवं बडी उम्र के लोग पतंग बाजी करते नजर आते है जिससे आसमान में उड़ रहे पूछो को काफी नुकसान होता है वही वाहन चालकों के साथ में भी काफी दुर्घटनाएं हो जाती है ऐसे में बच्चों ने इस बार पतंगबाजी ना करते हुए कांच के कंचे व गिल्ली डंडा खेल कर मकर सक्रांति का त्यौहार मनाया
बच्चों के साथ साथ दुकानदार अपनी दुकानें सूनी छोड कंचियां खेलते नजर आए।आज के दिन बच्चों के चेहरों पर एक अलग ही उत्साह नजर आ रहा था।
योगेश चन्द की रिपोर्ट