एसडीएम के निर्देश पर ब्रज चौरासी परिक्रमा मार्ग में आने वाले 15 पक्के अतिक्रमण जेसीबी की सहायता से कराए ध्वस्त
भरतपुर,राजस्थान
डीग –(8 अक्टूबर) डीग उप खंड के गांव सावई में गुरुवार को एसडीएम हेमंत कुमार के निर्देश पर कार्यवाहक तहसीलदार सीमा बघेल के नेतृत्व में ग्राम पंचायत प्रशासन ने पुलिस के दस्ते की मौजूदगी में जे सीबी की सहायता से ब्रज चौरासी परिक्रमा मार्ग में आने वाले 15 पक्के अतिक्रमण ध्वस्त कर हटाये गये।
ग्राम पंचायत सामई के ग्राम विकास अधिकारी कीर्ति जोशी ने बताया है कि ग्राम पंचायत सामई मे ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग का निर्माण इसके बीच में आ रहे 32 पक्के अतिक्रमण के चलते काफी समय से रुका पड़ा था ग्राम पंचायत सामई उक्त सभी लोगों को नोटिस जारी कर परिक्रमा मार्ग में आ रहे अपने निर्माण हटाने के लिए पाबंद किया था जिस पर 16 जनों ने स्वेच्छा से अपने निर्माण हटा लिए थे। इसके बाद गुरुवार को उप जिला कलेक्टर हेमंत कुमार के निर्देश पर ग्राम पंचायत द्वारा पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी की सहायता से ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग से 15 पक्के अतिक्रमणों को तोड़कर हटाया गया जबकि शेष रहे एक अतिक्रमण को आधा ध्वस्त करने के दौरान उसके मालिक छत्तर पुत्र धर्मी शर्मा द्वारा अपने शेष अतिक्रमण को स्वयं हटाने का भरोसा दिलाते हुए शुक्रवार दोपहर 12बजे तक का समय ग्राम पंचायत प्रशासन से मांगा जिस पर उसे मोहलत देते हुए कार्रवाई रोक दी गई। प्रशासन की इस कार्रवाई से ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग में अन्य गांवों में आने वाले अन्य अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है । इस कार्रवाई के दौरान सरपंच गजाधर जोशी हल्का पटवारी गिरदावर और 20 पुलिसकर्मी तथा दो महिला पुलिसकर्मी मौजूद थे।