शासन के निर्देश पर शराब चेकिंग का चलेगा महाअभियान, उपजिलाधिकारी दातागंज
दातागंज (बदायूँ, उत्तर प्रदेश) राज्य सरकार द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया जाए। इस दौरान दुकानों के रजिस्टर चेक करें शासन के नियम के तहत शराब बिक्री करने का आदेश दिए जाएं वही इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी दातागंज पारस नाथ मौर्य ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक दातागंज बलदेव सिंह के साथ दातागंज व क्षेत्र में शराब की अंग्रेजी दुकान, देसी शराब की दुकान एवं बियर की दुकान पर अभिलेखीय सत्यापन किया जाएगा।
सत्यापन में शराब का स्टाक मिलान, सुरक्षा होलोग्राम एवं साफ-सफाई तथा बोतल, पव्वा का मिलान किया जाएगा साथ ही दुकानदार को कोरोना गाइड लाइन से संबंधित सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाकर ग्राहकों को शराब की बिक्री करने के निर्देश भी दिए है। वही उन्होंने बताया कि शासन की ओर से विशेष रुप से पूरे तहसील में अभियान चलाने का शासन से निर्देश है जिसमें कोई भी दुकानदार गांवो से निकाली गई जहरीली शराब बेचते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। तहसील क्षेत्र के गांवो में कच्ची शराब के बारे में लेखपाल के माध्यम से व्यापक रूप से गोपनीय जानकारी ली जा रही है।
- संवाददाता- अभिषेक वर्मा