दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों की मौत
एक घटना में युवक की मौत सड़क हादसे की वजह से हुई है वही एक घटना ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की हुई मौत
हरियाणा प्रदेश के गुरुग्राम जिले के पटौदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुए इस सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेवाड़ी जिले के गांव मस्तापुर निवासी 24 वर्षीय रोहित गुरुग्राम में किसी निजी संस्थान में नौकरी करता था। रोजाना की तरह कल शाम को रोहित अपने निजी वाहन से गुरुग्राम से पटौदी के रास्ते होते हुए अपने गाँव मस्तापुर जा रहा था कि रास्ते में इंछापुरी फाटक से थोड़ा सा पहले किसी अज्ञात वाहन ने रोहित के वाहन में टक्कर मारी दी। जिस कारण से रोहित का वाहन अनियंत्रित होकर आंधी की वजह से टूट कर गिरे हुए पेड़ में जा लगा। मौके पर घायल अवस्था में रोहित को जनता ने संभाला और पुलिस व एंबुलेंस को फोन करके तुरंत से तुरंत रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने रोहित के लगी गंभीर चोटों के कारण उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम रेवाड़ी के सरकारी अस्पताल के शव गृह में करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। इस मामले में गुरुग्राम जिले की पटौदी थाना पुलिस ने कार्रवाई की है।
वहीं दूसरी ओर रेवाड़ी जिले के बावल कस्बे में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेवाड़ी जिले के बावल कस्बे में उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के गांव बिरसिंहपुर का धर्मेंद्र सिंह अपने परिवार सहित रहता है। जो कि कल शाम को उसका पुत्र 25 वर्षीय राणा प्रताप सिंह बावल क्षेत्र में रेलवे लाइन को पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि उसका पुत्र थोड़ा सा दिमागी संतुलन से कमजोर था। कल वह रेलवे लाइनों की तरफ चला गया जो कि रेवाड़ी से अलवर वाली लाइन पर आती हुई ट्रेन की चपेट में आ गया। व उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम रेवाड़ी के सरकारी अस्पताल के शव गृह में करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना में रेवाड़ी की जीआरपी थाना पुलिस ने कार्रवाई की है।
- रेवाड़ी से जेपी पंडित की रिपोर्ट