ऑनलाइन पिस्टल की खरीदार ठग गिरोह की बीच चाकू छुर्री चले, एक की मौत
भरतपुर जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र में ऑएलएक्स ऑनलाइन पिस्टल का विज्ञापन देखकर हथियार खरीदने आऐ दो जनो व ठगगिरोह बीच जमकर चले चाकू लाठी डण्डे के बीच एक जने की मोत हो गई हेै ठग गिरोह के तीन सदस्य भाग जाने मे सफल हो गए है।पुलिस ने मौके से दो जनो को घायल अवस्था में हिरासत मे लिया। शव को कब्जे मे लेकर पहाडी सीएचसी की मोरर्चरी मे रखवा दिया है।
जानकारी के अनुसार ऑनलाइन पिस्टल का विज्ञापन देखने के बाद 15000 रूपये में पिस्टल का सौदा तय हो गया। जिसे खरीदने के लिए हरियाणा हरियाणा के गांव गुदराना थाना मुन्डकटी जिला पलवल निवासी डालचंद पुत्र रामकिशोर, जाटव, उतरप्रदेश के थाना शेरगढ निवासी ओमप्रकाश पुत्र गंगाराम जाटव ठग गिरोह के बताऐ सरबरका के जंगल मे पहुचे। जहॉ पहले से चार जने बैठे हुए थे। रकम देने को लेकर ठग गिरोह खरीदारो के बीच झगडा शुरू हो गया। जिनकी आपस मे जमकर लाठी डण्डे चाकू छुर्री चले जिसमे हारिस (18वर्ष) पुत्र गफार निवासी चानियॉ कला की मौत हो गई।
सूचना पर कामां सीओ प्रदीप कुमार यादव पहाडी के थाना प्रभारी सुनीलकुमार गुप्ता मय पुलिस जाप्ते के मौक पर पहुच गए। दो जनो को पुलिस हिरासत मे ले लिया। जो भी गम्भीर रूप से घायल थे जिनका पहाडी मे उपचार कराया गया । शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी मे रखवा दिया है। जबकि ठग गिरोह के अन्य सदस्य भाग जाने मे सफल हो गए है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मे मामला दर्ज नही हो सका पुलिस पूछताछ करने मे जुटी हुई है
- रिपोर्ट:- उदयसिंह