सावन के अंतिम सोमवार पर हनुमान टेकरी पर शिव भक्तों की उमड़ी भीड़, 11 हजार शिवलिंग का रुद्राभिषेक जारी
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा/रानू शर्मा) भीलवाड़ा स्थित छोटी हरणी में आज श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर छोटी हरणी स्थित हनुमान टेकरी स्थित शिव मंदिर में शिव भक्तों का तांता लगा रहा। इस दौरान दमोह मध्यप्रदेश से आये पंडितों ने 11 हजार शिवलिंग का विधि विधान एव मंत्रोच्चार के साथ रुद्राभिषेक किया गया, आज शिव भक्तों द्वारा हर हर महादेव, ओम नमः शिवाय, के साथ भोलेनाथ के जयकारों की गूंज सुनाई दी महिलाओं पुरुषों युवक-युवतियों ने शिव मंदिर में महामृत्युंजय के जाप कर सुख समृद्धि की कामना करते हुए व्रत एवं उपवास रखा।शिव भक्तों द्वारा शिवलिंग पर बेलपत्र, भांग, धतूरा, मदार पुष्प, दूध, दही, घी, शहद, गंगाजल इत्यादि से अभिषेक कर दिव्य स्त्रोत का पाठ किया गया। शिवभक्त गोपी दादा ने बताया कि सावन मास पवित्र मास माना गया है आज की पीढ़ी को श्रावण मास में भगवान शिव की पूजा अर्चना करनी चाहिए भगवान भोले अपने भक्तों पर सहज ही दया करने वाले हैं आज श्रवण का अंतिम सोमवार पर भगवान से सुख समृद्धि की कामना हेतु व्रत उपवास रख कर वैश्विक महामारी से जल्दी से जल्दी हमें मुक्ति मिले एवं सर्वे भवंतू सुखिन: की कामना करते हैं। विमला ठाकुर व बलवंत ठाकुर द्वारा 24 घण्टे संगीत मय भजनों की प्रस्तुति दी जा रही है, वही रुद्राभिषेक के दौरान दिनेश चंद्र शर्मा, गोपी दादा, नीरू चतुर्वेदी, नीलम शर्मा,रानू शर्मा, वंदना शर्मा ,सलोनी शर्मा, संगीता मंडोवरा,वत्सल शर्मा सहित कई गणमान्य भक्त मौजूद रहे।