अलवर के बॉक्सर खान के आग्रह पर राज्य सरकार ने स्कूल खेलों में बॉक्सिंग किया शामिल
लक्ष्मणगढ़( अलवर,राजस्थान/ गिर्राज प्रसाद सोलंकी) राजस्थान एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव जुबेर खान द्वारा राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राज्यमंत्री टीकाराम जूली व खेल मंत्री अशोक चांदना से स्कूल खेलों में बॉक्सिंग शामिल करने की मांग को लेकर आग्रह किया गया था। खान के प्रयासों की वजह से आखिर से खेलों को बढ़ावा देने और प्रतिभाओं को समान अवसर प्रदान करने के उद्देश्य माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने बॉक्सिंग खेल को स्कूल खेलों में शामिल कर लिया है। राजस्थान एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव जुबेर खान ने बताया कि स्कूल खेलो में बॉक्सिंग का शामिल किया जाना बहुत ही हर्ष का विषय है। राजस्थान में आने वाले समय में खेल की दुनिया में मुक्केबाजी का परचम लहराना तय है, क्योंकि अब स्कूल लेवल से ही बॉक्सर तैयार होंगे। अलवर जिले सहित राज्य के समस्त जिलों में स्कूल खेलों में बॉक्सिंग खेल को शामिल करने की वजह से बॉक्सर, बॉक्सिंग से जुड़े पीटीआई, कोच तथा क्लब व जिला बॉक्सिंग संघो के पदाधिकारियों ने मिठाई बांटकर खुशियां जाहिर की। माध्यमिक शिक्षा राजस्थान के निदेशक सौरभ स्वामी के अनुसार स्कूल खेलों में बॉक्सिंग सहित शामिल किए गए 23 खेलों में से फुटबॉल, क्रिकेट व कुश्ती को छोड़कर शेष 20 खेलों की नियमावली शीघ्र ही विभाग द्वारा पृथक से जारी की जायेगी।