बड़े बुजुर्गों की व बस्ती माता के सहयोग से बड़ा खूनी संघर्ष होने से बचाते हुए गले मिलवा कर आपसी मतभेद मिटाएं:-हाजी सफेदा खान
ग्राम स्तर पर आपसी सुलह करा कर बड़े झगड़े से बचाया ....
लक्ष्मणगढ़ (अलवर,राजस्थान/ गिर्राज प्रसाद सोलंकी) लक्ष्मणगढ़ तहसील क्षेत्र के बिचगांव हाजीबास मे दो परिवारों के बीच आपसी झगडा पिछले दिनों से चल रहा था। जिसके दोनो पक्षों ने मुकदमा दायर करवा दिये थे। पुलिस प्रशासन व आस-पास के गांवो की नजर में हाजी बास मे बहुत बड़ा झगड़ा होने की संभावना बनी हुई थी ।क्योंकि दोनों पक्ष के लोग दबंग है ।कोई किसी से कम नहीं, रिश्तेदारों ने यह पहल शुरु की जिसमे ग्राम पंचायत बिचगांव व आस-पास के गांवो के पंचो को व तहसील लक्ष्मणगढ़ मेव समाज के सदर हाजी सफेदा खां की मौजूदगी में दोनों भाइयों का आज मूसाफा करवाकर गले मिलवाकर राजीनामा करा दिया।
बिचगांव बस्ती के लोगो ने बहुत बड़ी खुशी व्यक्त की सभी लोगों ने बस्ती माता की जय लगाकर दोनो पक्षों को धन्यवाद किया, बडी मुश्किल होती है दो परिवारों को एक साथ गले मिलवाकर राजीनामा कराना क्योंकि दोनों पक्ष दबंग है कोई किसी से कम नहीं, सबसे बड़ी मुश्किल तब होती है जब दोनों पक्षों की लड़ाई मूंछो कि लड़ाई बन जाती है तब छोटी छोटी बातें भी बहुत बड़ी लड़ाई का रूप धारण कर लेती है ।और सही मायने में लड़ाई के कारण तक जाए तो बहुत छोटी सी बात से शुरुआत होती है लेकिन आज एक बुजुर्ग आदमी की और पंच पटैलो की बिचगावा बस्ती की दुआ व मेहनत काम आई।
इन लोगों की जितनी तारीफ की जाए वह कम है ऐसे पंच पटेल हर गांव में हो तो मामले ग्राम स्तर पर ही सुलह करा कर निपटाए जा सकते हैं । इस प्रकार के झगड़ो को आपस में बैठकर राजीनामा कराने में अपनी पूरी जी जान लगा देते हैं बिना पक्षपात किए हाजी सफेदा बिचगांव ने बहुत सराहनीय अच्छा काम किया दो भाइयों को आपस में गले मिलाकर। राजीनामा करा दिया। मेव समाज सदर हाजी सफेदा खा, हाजी रशीद खान अमरसिंह, लाल मोहम्मद हरसाना, हारून खान, उमाकांत शर्मा ,सुखाराम सैनी, राम सिंह गुर्जर, सुलेमान, चंद्ररुच खां