विवाहिता ने ससुरालीजनों के विरूद्ध दहेज उत्पीडन का मामला कराया दर्ज
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झलानी) पुलिस कोतवाली बयाना में एक विवाहिता की ओर से अपने पति व सास ससुर आदि के विरूद्ध दहेज उत्पीडन करने व दहेज की मांग पूरी ना होने पर उसे घर से बाहर निकाल देने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव झामरी निवासी ममता पुत्री काडूराम गढरिया लुहार ने अदालती इस्तगासा के माध्यम से अपने पति राजाराम ससुर मदन व सास कैलाशी और चचिया ससुर सत्यनारायण गढरिया आदि के विरूद्ध दहेज उत्पीडन का मामला दर्ज कराते हुए बताया है कि उसका विवाह गांव झामरी में करीब 9 वर्ष पूर्व विधी विधान से हुआ और सामर्थ के अनुसार दान दहेज भी दिया गया। किन्तु शादी के बाद से पति व अन्य ससुरालीजन दहेज में एक बाईक और 21 हजार नगद और लाने की मांग करते हुए उसे तंग परेशान करने लगे। मांग पूरी ना होने पर गत दिवस उसे उसके तीनों छोटे बच्चों सहित घर से निकाल दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।