बयाना के नवनिर्वाचित प्रधान ने संभाला पदभार
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झलानी) बयाना पंचायत समिती बयाना के नवनिर्वाचित प्रधान मुकेशचंद कोली ने शुक्रवार को पंचायत समिती सभागार में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में अपना पदभार संभाल लिया। इस दौरान विकास अधिकारी लखनसिंह ने पंचायत समिती से संबंधित आवश्यक जानकारीयां देते हुए जरूरी दस्तावेजों को प्रधान के समक्ष पेश करते हुए उनके कार्य व उपयोग की जानकारी दी। पदभार कार्यक्रम में पूर्व प्रधान महेन्द्र तिवारी, कांग्रेस नेता दिनेश सूपा व किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी धर्मसिह, नवनिर्वाचित उपप्रधान विक्रम सिंह, पूर्व सरपंच रोशनसिंह, फूला पटेल, यादराम सहित सभी नवनिर्वाचित पंचायत समिती व जिला परिषद सदस्य एवं पंच सरपंच आदि भी मौजूद रहे। जिन्होंने नवनिर्वाचित प्रधान व उपप्रधान सहित अन्य नेताओं का फूलमालाऐ व साफे पहनाकर स्वागत सम्मान भी किया। इस मौके पर उपस्थित नेताओं ने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि पंचायत समिती में जबाबदेय व पारदर्शी और दबाबमुक्त सरकार बनाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी की सहमति व सहयोग से गांवों के विकास के लिए आवश्यक कार्य किए जाऐंगे। तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचाकर लाभांवित कराने के विशेष प्रयास किए जाऐंगे। नवनिर्वाचित प्रधान ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का आभार जताते हुए सहयोग का आव्हान किया।