शादी के दूसरे दिन ही ससुरालीजनों को नशीला पदार्थ पिलाकर, नई-नवेली दुल्हन हुई रफूचक्कर
मामला उत्तरप्रदेश के बदायूं जिले के दातागंज क्षेत्र के कुनिया रायपुर का है जिसमें शादी होकर आई नई दुल्हन में परिवार जनों को नशीला पदार्थ खिलाकर नौ दो ग्यारह हो गई 5-10-2021 को कुनिया रायपुर के पप्पू पुत्र गोकुल संजीनी से शादी करने के लिए किसी दलाल से मिलकर शादी की बात की और 60,000 में शादी की बात हुई पप्पू ने कल अपना खेत गिरवी रख कर 60,000 रुपये उस दलाल को दिए और दलाल ने लड़की को पप्पू के हवाले कर दिया पप्पू और परिवार वाले लड़की को लेकर अपने घर कुनिया रायपुर में चले आए रात को लड़की ने परिवार के सभी सदस्यों को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया
जिसके बाद मे घर से सभी लोगों के मोबाइल और माल जेवर लेकर फरार हो गई परिवार में पप्पू की मां सोमवती पत्नी गोकुल, बहिन नेमबत्ती और बहनोई रमेश जोकि अंदरू के निवासी है और खुद पप्पू रात भर बेहोश पड़े रहे जब पप्पू का नशा थोड़ा कम हुआ तब वह लगभग 5:00 बजे घर से बाइक लेकर ढूंढने को निकला तो वह गांव में ही गिर पड़ा जब गांव वालों ने देखा तो बात की पप्पू ने नशे की हालत में थोड़ा बहुत भागने के बारे में बताया तभी गांव वालों ने घर जाकर देखा तो सभी लोग बेहोशी की हालत में पड़े थे तभी गांव वालों ने स्वास्थ्य केंद्र दातागंज को फोन किया स्वास्थ्य केंद्र दातागंज से दो एंबुलेंस कुनिया रायपुर पहुंची और सभी को वहां से लाकर दातागंज स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है अभी सभी का स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है।
- रिपोर्ट- अभिषेक वर्मा/ शशि जायसवाल