कुडोज किड्ज में आत्मरक्षा एवं मार्शल आर्ट का एक दिवसीय सेमिनार हुआ आयोजित, बालिकाओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) मार्शल आर्ट राजस्थान सेक्रेटरी रितिक ओझा, राजस्थान ऑफिस मेम्बर बृजेन्द्र पाल यादव, भीलवाड़ा ताईक्वांडो प्रेसीडेंट गौरीशंकर सोलंकी वाइस प्रेसिडेंट मधुबाला यादव सेक्रेट्री सभ्यता शर्मा के सानिध्य में एक दिवसीय ताईक्वांडो प्रशिक्षण सेमिनार कुडोज किड्ज स्कूल में आयोजित किया गया, शहर के गायत्री नगर स्थित कुडोज किड्ज विद्यालय में आत्मरक्षा एवं मार्शल आर्ट का एक दिवसीय छात्र छात्राओं के प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ पर विद्यालय की प्रधानाचार्य मधु बाला यादव ने कहा कि शिविर में समय की पाबंदी रखते हुए निष्ठा से आत्मरक्षा के गुर सीख कर बालिकाओं को इसकी शिक्षा दी जा रही है ताकि बच्चे किसी भी विषम परिस्थिति में अपनी रक्षा कर सके। उन्होंने कहा कि शिविर में किसी भी प्रकार को अनुशासनहीनता बर्दास्त नहीं की जाएगी। बालकों को संस्कारवान के साथ ही व्यावहारिक ज्ञान देने में विद्यालय के शारीरिक शिक्षक की अहम भूमिका होती है। बच्चा शरीर से स्वस्थ होगा तभी उसका सर्वागिण विकास हो सकेगा। इस दौरान प्रगति शर्मा ने कहा की बालिकाओं के बढ़ते अपराधों को कम करने के लिए उन्हें आत्म रक्षा के गुर सीखने के लिए छात्र छात्राओं के शिविर आयोजित कर रही है। शिविर में सीखे ज्ञान को बाट कर बालिकाओं को अपनी रक्षा के गुर बताये ,व छात्राओं को गुड टच व बेड टच की जानकारी दी गई, इस दौरान शिविर प्रभारी हँसराज यादव ने शिविर की व्यवस्थाओं पर प्रकाश डाला। जबकि प्रगति शर्मा ने प्रशिक्षण में की जाने वाली गतिविधियों पर विस्तार से बताया। व आत्मरक्षा व मार्शल आर्ट की सामान्य जानकारी देते हुए प्राथमिकरूप से काम आने वाली गतिविधियां कराई।