राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय जखराना में स्काउट गाइड के एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/ सुभाष यादव) राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय जखराना में स्काउट एवं गाइड में से गाइड का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें गाइड की बच्चियों को तृतीय सोपान पूरा करने खुशी में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्काउट एवं गाइड झंडा फहराया गया, सलामी दी गई, प्रार्थना और स्काउट झंडा गान गाया गया। स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ के सह सचिव प्रवीण यादव ने छात्राओं को स्काउट गाइड संबंधित और जानकारी देकर लाभान्वित किया। स्थानीय विद्यालय की गाइड कैप्टन रेणुका यादव ने भी बच्चो को संबोधित किया और छात्राओं को राज्यपाल व राष्ट्रपति पुरस्कार तक दिलाने की इच्छा जाहिर की। इस अवसर पर शाला प्रधान मोनिका यादव को गाइड स्कार्फ पहना कर सम्मानित किया। शाला प्रधान ने प्रवीण का भी सम्मान किया और धन्यवाद दिया कि छात्रा हित में गाइड शुरू कर बहुत अच्छा काम किया। हमारा पूरा सहयोग रहेगा छात्राओं को आगे बढ़ाने में। छात्राओं को फल वितरित किए गए। साथ ही विद्यालय में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर सरोज, मीना, ओमप्रकाश, भीम सिंह, रामचंद्र, विकट सिंह, विरेंद्र, यशवंत, सुरेंद्र, हवासिंह, नरेश और धर्मपाल आदि उपस्थित रहे।