रामबास व गोविंदगढ़ की पेयजल योजना का विधायक साफिया जुबेर ने किया शिलान्यास
अलवर, राजस्थान
गोविंदगढ़ (अलवर) गोविंदगढ़ व रामबास कस्बे में विधायक निधि से सफिया जुबेर खान के द्वारा जन स्वास्थ्य विभाग अभियांत्रिकी विभाग संबंधित शहरी पाइप्ड पेयजल योजना गोविन्दगढ़ में 99.72 लाख रुपए व रामबास में 296.12 लाख रुपये की राशि से निर्मित होने वाली पानी की टंकी का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया गया
गोविंदगढ़ क्षेत्र में पानी की समस्या काफी समय से चली आ रही थी जिसे विधायक सफिया जुबेर खान ने चुनाव के दौरान अपने वादों में पेयजल की समस्या से निजात दिलाने का वादा किया था जिसका शिलान्यास आज कर उनके द्वारा गोविंदगढ़ व रामबास को इस समस्या से निजात दिलाई
अधिशासी अभियंता विकास मीणा ने बताया कि गोविंदगढ़ कस्बे में 99.72 लाखों रुपए में उच्च जलाशय, भूतल जलाशय एवं दो नलकूप एवं ग्रामपंचायत रामबास में 296.12 लाख रुपये में उच्च जलाशय ,CWR भूतल जलाशय, एक पंप हाउस ,7 नलकूप एवं पाइपलाइन डाली जाएगी
इस पूरे कार्य योजना को पूरे करने की समय अवधि 9 माह है जिसके अंतर्गत इसे पूरा करने का समय बताया गया है
कार्यक्रम में गोविंदगढ़ सरपंच उर्मिला अजय मेठी, रामबास सरपंच भौती देवी, भैंसडावत सरपंच रामहेत, गोविंदगढ़ संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय मेठी, तैय्यब खान सदर मेवात विकास कमेटी गोविंदगढ़, कृषि उपज मंडी चेयरमैन फूल मीना, सुनील मिश्रा, रोहित खण्डेलवाल,मनोज मेठी, लियाकत खान, रमजान खान आदि मौजूद रहे।
अमित खेड़ापति