टूटकर गिरा 11 केवी लाइन का तार चपेट में आने से एक की मौत, पांच घण्टे सड़क पर पड़ा रहा शव
अलवर जिले के रैणी क्षेत्र के गांव टहटडा मे डेरा सडक मार्ग पर सिद्ध बाबा के मंदिर के पास सडक पर 11 केवीए लाईन का तार टूट कर गिर गया जिसकी चपेट में आने से टहटडा निवासी मोहनलाल की मौत हो गयी , मोहन लाल सुबह तड़के मंदिर जा रहा था कि 11 हाइवोल्ट बिजली का तार छू जाने से आये करंट से मोहनलाल मीणा की मोके पर ही मौत हो गयी , सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीण की भीड जमा हो गयी। घटना की जानकारी मिलने पर रैणी थाना भी घटना स्थल पहुंची , इस दौरान ग्रामीण व परिजनों ने आक्रोश जताते हुए मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता की मांग करते हुए मौके से शव नही उठाने दिया व बिजली व प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की। सूचना पर विधायक जौहरीलाल मीणा भी मौके पर पंहुचे व ग्रामीणों की समझाइश की। स्थानीय लोगो ने प्रशासनिक व बिजली विभाग के अधिकारीयों से लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई व मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये की सहायता व बेटे को सकारी नौकरी देने की मांग की, जिसका लिखित मे आश्वासन देने के बाद ही शव को उठाने देने पर ग्रामीण अड़े रहे। पांच घण्टे तक शव सड़क पर पड़ा रहा। प्रशासन ने ग्रामीणों की समझाइश व अधिक से अधिक मुआवजा दिलाने व मृतक के बेटे को सरकारी नौकरी का प्रस्ताव बनाकर भिजवाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद पोस्ट मार्टम के लिए शव को मौके से उठाने दिया। मौके पर एसडीएम अनिल कुमार सिंघल, विधायक जौहरीलाल मीणा, डीएसपी अंजली अजीत जोरवाल, नायब तहसीलदार सौरभ गुर्जर, बिजली विभाग रैणी एईएन आर एस महर आदि मौजूद रहे।