उधारी के पैसे नहीं देने पर ससुराल में दामाद ने खुद को लगाई आग, पत्नी, सास और साला बचाने में झुलसे
किशनगढ़ निवासी व्यक्ति ने अपने ससुराल अजमेर में खुद को आग लगा ली। वह गंभीर रूप से झुलस गया। उसे बचाने आया साला भी आग की चपेट में आ गया। दोनों को जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
अजमेर,राजस्थान
किशनगढ़ निवासी सन्दीप ने अपने साले अमरचन्द को रुपये उधार दिए हुए है ओर वह उधारी के पैसे नहीं देने पर साले से नाराज था
सन्दीप के अजमेर स्थित ससुराल में घटना के रविवार को साले के घर में नावण का कार्यक्रम चल रहा था
उधारी के पैसे नहीं देने से नाराज किशनगढ़ निवासी सन्दीप ने अपने ससुराल अजमेर में खुद को आग लगा ली। वह गंभीर रूप से झुलस गया। उसे बचाने आया साला भी आग की चपेट में आ गया। दोनों को जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया है। उसकी पत्नी व सास, साले की पत्नी भी बचाव के दौरान मामूली रूप से झुलसे हैं। उनका प्राथमिक उपचार कराया गया।
ससुराल पक्ष के लोगों ने बताया कि संदीप अचानक आए और रसोई में जाकर केरोसिन डालकर खुद को आग लगा दी। पता चलते ही साला अमरचन्द, संदीप की पत्नी रेखा, अमरचन्द की पत्नी दीपा व संदीप की सास ने उसे बचाने का प्रयास किया। इस दौरान सभी झुलस गए। परिजन दामाद संदीप सहित सभी को अस्पातल लेकर आए। संदीप व अमरचन्द को भर्ती किया गया है।
संदीप की पत्नी रेखा ने बताया कि अमरचन्द ने शादी के समय कुछ पैसे उधार लिए थे। कितने लिए थे इसकी जानकारी नहीं है।