कल्याणम संस्थान महात्मा गांधी चिकित्सालय में भेंट किए 20 ऑयल हीटर
समाज में इस तरह के काम निरंतर होते रहने चाहिए कलेक्टर एम नकाते
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा जिले के सबसे बड़े अस्पताल राजकीय महात्मा गांधी चिकित्सालय में बुधवार को कल्याणम संस्थान ने कड़ाके की ठंड में उपचार कराने वाले मरीज और उनके परिजनों का ठंड से बचाव के लिए 20 ऑयल हीटर प्रदान किये। जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं और भामाशाह द्वारा समाज के वंचित और गरीब तबके के लिए किए गए सहयोग से इन लोगों के जीवन में दुख दूर कर उनके घरो में उजाला करने का प्रयास होता है। इसके लिए समाज में सभी को आगे आना चाहिए। जिला कलेक्टर नकाते ने कल्याणम संस्था द्वारा कोरोना काल में छात्र छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए दिए गए निशुल्क टेबलेट के लिए भी साराहना की और कहा कि समाज में इस तरह के काम निरंतर होते रहने चाहिए। इस अवसर पर जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते और महात्मा गांधी अस्पताल अधीक्षक डॉ अरुण गोड ने भामाशाह पूर्व कॉलेज प्रिंसिपल एम एस नरूका का मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर और शॉल ओढ़ा कर सम्मान भी किया।
कल्याण संस्था के सचिव प्रमोद तिवारी ने कहा कि हम सभी को समाज ने काफी कुछ दिया है आज वक्त आया है। कि हम सब समाज को कुछ न कुछ देने का प्रयास करें इसी कड़ी में हमने कड़ाके की ठंड को मध्य नजर रखते हुए महात्मा गांधी अस्पताल में 20 ऑयल हिटर दिए हैं।और हमारा प्रयास होगा कि यह संख्या 50 तक पहुंचे जिससे कड़ाके की ठंड में उपचार कराने वाले मरीज और उनके परिजनों का ठंड से बचाव हो सके।
महात्मा गांधी अस्पताल अधीक्षक डॉ अरुण गोड ने कहा कि जिला कलेक्टर नकाते ने महात्मा गांधी अस्पताल की सेवाएं बेहतर बनाने के लिए हमेशा निर्देश और पूर्ण सहयोग किया है उनके निर्देशन में हम हमारी सेवाएं बेहतर से बेहतर बनाने में लगे हुए है।
इस अवसर पर शाहपुरा की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा, प्रेस क्लब भीलवाड़ा के अध्यक्ष सुखपाल जाट, पुलिस इंस्पेक्टर डीपी दाधिच, गजेंद्र सिंह नरूका, कल्याण संस्था के पदाधिकारी मुदिता राठौड़, प्रिया तिवारी, डॉक्टर दिव्या तिवारी, अंकुर जोशी, महात्मा गांधी अस्पताल के डॉक्टर अरुणा पंचारिया, डॉक्टर विनोद गौतम, डॉक्टर रामअवतार बेरवा, डॉ भागीरथ चौहान, नर्सिंग उपअधीक्षक मुकुट राज सिंह, भामाशाह बसंत गांधी, नवीन काकानी, राहुल डाइ, उपस्थित थे। नितिन पुरुशवानी उपस्थित थे।