नए वेरियंटओमिक्रोन ने दी दस्तक, चिकित्सा विभाग में मचा हड़कंप, आमजन में दहशत
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा में भी कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की एंट्री हो गई है। नए वेरिएंट के दो मरीज बुधवार को सामने आये हैं। इनमें 12 साल की बालिका व सात साल का बालक शामिल हैं, जो पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव आये थे। इनकी जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गये सैंपल में ये दोनों नए वेरिएंट से संक्रमित पाये गये। उधर, दो बच्चों के ओमिक्रॉन संक्रमित मिलने के बाद शहर व जिले में संक्रमण के तेजी से फैलने का खतरा बढ़ गया है। ओमिक्रॉन के दो मरीज मिलने के बाद चिकित्सा विभाग जहां सकते में हैं, वहीं आमजन में भी खलबली मच गई।
आरआरटी टीम प्रभारी डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि भीलवाड़ा शहर के राजेंद्र मार्ग स्थित स्कूल के पास रहने वाली 12 साल की बालिका व आरसी व्यास कॉलोनी का सात साल का बालक 24 दिसंबर को कोरोना जांच कराने पर पॉजिटिव पाये गये थे। इन दोनों बच्चों की जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजा था। इसमें ये दोनों पॉजिटिव आये हैं। इसके बाद चिकित्सा विभाग की टीम नें इन दोनों बच्चों के परिवारों के 40 सदस्यों की सैंपलिंग की गई थी। इसमें राजेंद्र मार्ग स्कूल के पास रहने वाली बालिका के परिवार के चार सदस्य संक्रमित पाये गये थे।
डॉ. चावला ने बताया कि ओमिक्रॉन के भीलवाड़ा में ये पहले दो केस सामने आये हैं। ऐसे में अब आमजन को जागरुक हो जाना चाहिये। डॉ. चावला ने आमजन से अपील की है कि ओमिक्रॉन की दस्तक को ध्यान में रखते हुये सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के साथ ही मास्क लगायें और सैनिटाइजेशन का प्रयोग करें। उन्होंने लोगों से यह भी अपील की है कि अगर आपके आस-पड़ौस में कोई भी व्यक्ति बाहर विदेश से आता है तो इसकी सूचना तुरंत चिकित्सा विभाग को दें।