प्रवासी मजदूरों के लिए एचआईवी जागरूकता केम्प हुआ आयोजित
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) एड्स नियंत्रण के लिए स्वरूप गंज स्थित एक फैक्ट्री में प्रवासी मजदूरों के लिए एचआईवी जांच शिविर लगाकर जागरूक किया गया इस दौरान संस्था अध्यक्ष सोनाक्षी शर्मा ने बताया कि प्रवासी मजदूरों के एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बुधवार को स्वरुप गंज स्थित ओसवाल पोलीफेब स्थित फेक्ट्री में कैंप लगाकर एडस नियंत्रण जांच शिविर लगाया गया। जिसमें सभी महिलाओं एवं अन्य व्यक्ति का नि:शुल्क चिकित्सा जांच की गई
जांच कराने को लेकर कैंप में बङी संख्या में पुरुष एवं महिला शामिल हुई। इसमें एचआईवी कसेलर राजस्थान एड्स कंट्रो सोसायटी द्वारा जहां शिविर में लोगों को एड्स के बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया तथा लोगों को एड्स से बचाव के लिए जरूरी एहतियात बरतने की भी सलाह दी गई। इसमें असुरक्षित यौन संबंध से दूर रहने, खून चढ़ाने से पहले खून की जांच कराने तथा एक सुई से एक के अलावा किसी और को सुई नहीं लेने की सलाह दी गई है। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संस्था की ममता शर्मा ने अनिल बाबेल व मथुरा लाल द्वारा दिये गए सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।