युवाओं को बुजुर्गों से उनके अनुभवों का लाभ लेना चाहिए - कर्नल हरी सिंह
डीग / भरतपुर / पदम जैन
डीग 1अक्टूबर - ड़ीग यंहा हिन्दी पुस्तकालय के अरुण सभागार में अपना घर सेवा समिति के तत्वाधान में शुक्रवार को आयोजित वृद्धजन सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि कर्नल हरि सिंह एवं अपना घर सेवा समिति के अध्यक्ष चन्द्रभान शर्मा द्घारा वृद्धजनों का श्री नाथ जी की तस्वीर एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि कर्नल सिंह ने कहा कि आज के युवाओं को वृद्धजनों से उनके अनुभवों का लाभ लेना चाहिए और बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए।क्योकी बुजुर्ग हमारे लिए कल्पवृक्ष के समान हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अपना घर समिति के अध्यक्ष चन्द्रभान शर्मा ने कहा कि बुजुर्ग पीढी हमारा कल हैं हमें अपने बुजुर्गों के साथ में अच्छा व्यवहार करना चाहिए।।इस मोके पर 9 वृद्ध महिलाओं व 11 बृद्ध पुरुषों का सम्मान किया गया। कॉर्यक्रम में मान सिंह यादव,विरमा गंधी, ओम प्रकाश कौशिक, अर्चना किराड़, हुकम चंद राठौर ,अंजलि गंधी, नंदलाल खंडेलवाल, नीरज शर्मा, देवकीनंदन शर्मा, अरविंद कुमार कौशल, धर्मवीर फौजदार सहित अपना घर के सदस्य एवं वृद्ध जन मौजूद थे।