डॉ दिगंबर सिंह के जन्म दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हरिजन बस्ती में बांटे फल
डीग / भरतपुर / पदम जैन
ड़ीग -1 अक्टूबर राजस्थान के पूर्व उद्योग व चिकित्सा मंत्री डॉ दिगम्बर सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा शहर मंडल द्धारा ड़ीग कस्बे की हरिजन बस्ती में फल वितरण किये गए।
इस अवसर पर भाजपा नेता मथुरा प्रसाद मथुरिया ने कहा डॉ दिगंबर सिंह भरतपुर के विकाश की प्रतिमूर्ति, सच्चे जननायक, ज़मीन से जुड़े , मेधावी और मेहनती, नेता थे। महामंत्री ओम प्रकाश कौशिक ने कहा कि डॉ सिंह ने राजनीति से जन सेवा के नए आयाम स्थापित किएऔर क्षेत्र में उद्योग खुलवा कर युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये। इस अवसर पर भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि लोहागढ़ के सपूत, जन-जन के प्रिय, डॉ. दिगम्बर सिंह जी हमेशा कहते थे कि जीवन कितना जिया यह महत्वपूर्ण नहीं है, लेकिन जितना जिया, उसमें आप लोगों के कितने काम आए, वह महत्वपूर्ण है।इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने डॉ दिगंबर जी को करते हुए उनके चित्र पर श्र्द्धा सुमन अर्पित किए।
कॉर्यक्रम में नानक सांखला ,पार्षद इंदर सांखला, पार्षद दीपक सांखला, पार्षद मनोज बाल्मीक , मानसिंह जगदीश फौजी, मुकेश खंडेलवाल आदि कार्यकर्ता मोजूद थे।