करंट लगने से मूर्छित बंदर को ग्रामीणों ने बचाया, जिम्मेदार एक दूसरे पर डालते रहे जिम्मेदारी

Aug 24, 2020 - 01:07
 0
करंट लगने से मूर्छित बंदर को ग्रामीणों ने बचाया, जिम्मेदार एक दूसरे पर डालते रहे जिम्मेदारी

बयाना,भरतपुर 
बयाना (23 अगस्त)। निकट के गांव ब्रम्हबाद में रविवार को उछलकूद के दौरान एक बंदर करंट की चपेट में आकर मूर्छित हो गया और देखते देखते वहां अन्य बंदरों की भीड जमा होकर शोर मचाने लगी। जिससे एक बार तो ग्रामीणों में भय व अफरा तफरी मच गई। किन्तु कुछ युवकों ने हौंसला व तत्परता दिखाते हुए इस बंदर की काफी देर तक मालिश करते हुए उसके हाथपैरों को दबाया और खुद ही बाजार से इंजेक्शन लाकर लगाया। गांव निवासी युवा समाजसेवी डीसी बौद्ध ने बताया कि इस बावत् बंधबारैठा व बयाना वनविभाग के अधिकारीयों सहित प्शुपालनविभाग के चिकित्सकों को सूचित किया गया जो सभी एक दूसरे पर इसकी जिम्मेदारी डालते हुए टालमटोल कर रहे और मूर्छित बंद के रैस्क्यू के लिए कोई भी मौके पर नही पहुच सका। जिससे ग्रामीणोें में रोष व्याप्त है।

  • संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow