केंद्रीय विद्यालय इंद्रपुरा के विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री को भेजे पोस्ट कार्ड
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) आजादी के अमृत महोत्सव के तहत डाक विभाग, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से एक दिसंबर से प्रारंभ हुए पोस्ट कार्ड लेखन अभियान के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय इंद्रपुरा के 300 विद्यार्थियों द्वारा प्रधानमंत्री के नाम पोस्ट कार्ड लिखे गए। विद्यालय के प्राचार्य रवींद्र कुमार ने बताया कि अभियान के अंतर्गत विद्यालय की कक्षा 4 से 11 के 300 विद्यार्थी स्वंतत्रता के गुमनाम नायक, भविष्य की योजना और मेरे सपनों का भारत विषय पर अपने विचार लिखकर प्रधानमंत्री के नाम पोस्ट कार्ड भेज रहे हैं। अभियान के अंतर्गत केंद्रीय, नवोदय व राज्य शिक्षा बोर्डों और सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के कक्षा चार से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थी इसमें भाग ले रहे हैं। सभी प्रविष्टियों की जांच करने के बाद सर्वोत्तम विचारों वाले अधिकतम 10 पोस्ट कार्डों की संक्षिप्त सूची तैयार करेंगे। इन सर्वश्रेष्ठ 10 पोस्ट कार्डों को स्कैन करके पोर्टल पर स्कूल द्वारा अपलोड किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र कुमार कनवा कर रहे हैं।