जाखल में अब नहीं लगेगा जाम, किसान बाईपास सड़क का काम शुरू
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) जाखल में लगने वाले जाम से छुटकारा पाने के लिए लंबे इंतजार के बाद जाखल बुगाला बाईपास सड़क का काम शुरू हो गया है।किसान नेता सुभाष बुगालिया ने बताया कि यह सड़क जाखल की सुबोध स्कूल के पास से आलुसरी जोहड़ी व जाखल बुगाला सीमा होते हुए श्याम मंदिर तक जाकर सौन्थली डूंडलोद सड़क में मिलेगी।इससे अनेक किसान लाभान्वित होंगे जिनके खेतों में जाने के लिए रास्ता नहीं था।सड़क का गुरुवार को सरपंच आनंद कुमार,जाखल के पूर्व सरपंच पृथ्वीराज सिंह शेखावत,उप सरपंच अनवर अली,दिलीप सिंह,ख्यालीराम बुगालिया, शीशराम जाखड़, रामप्रसाद डांगी, गिरधारी लाल जांगिड़ आदि ने फीता काटकर शुभारंभ किया।पंडित पुरुषोत्तम लाल व कृष्ण शर्मा ने पूजा अर्चना की।उक्त बाईपास के लिए सभी किसानों ने स्वेच्छा से अपनी कृषि भूमि व सहयोग देने का निर्णय लिया।इस दौरान श्रीचंद सिहाग, अमीलाल, पूर्णमल, हिम्मत सिंह, महावीर प्रसाद, नत्थू सिंह खेदड़, महेंद्र खेदड़, हमीद खां, प्यारेलाल, बजरंग सिंह, रामावतार बुगालिया, मो जावेद, मोहसिन गौरी, संजू बुगालिया, प्रमोद, देवकरण बुगालिया,महेंद्र बुगालिया, अंकित, श्रीराम बुगालिया आदि मौजूद रहे।