केकड़ी उपखंड के 12500 छात्राओं के टीकाकरण हेतु आज से होगा आनलाईन रजिस्ट्रेशन
केकड़ी उपखंड के 12 हजार 500 छात्र छात्राओं के टीकाकरण को लेकर युद्ध स्तर पर की जा रही है तैयारियां
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किशोरों के कोरोना वैक्सीनेशन कराने की घोषणा करके राहत प्रदान की है। पीएम मोदी के ऐलान के बाद पूरे क्षैत्र में 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण तीन जनवरी, 2022 से शुरू हो रहा है और एक जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है। फिलहाल 15-18 वर्ष के बच्चों के लिए कोवैक्सीन टीके का ही विकल्प उपलब्ध होगा।
प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद केकड़ी उपखंड में 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को चिन्हित करने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है । उपखंड अधिकारी विकास पंचोली ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी को छात्र छात्राओं के टीकाकरण हेतु रजिस्ट्रेशन करने के निर्देश दिए इसके बाद केकड़ी पंचायत समिति के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद मोची ने केकड़ी एवं सावर पंचायत समिति में 192 सरकारी स्कूलों एवं 80 प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले 15 से 18 वर्ष के 12 हजार 500 छात्र छात्राओं को चिन्हित किया है । मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने सभी नोडल प्रभारियों को टीकाकरण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि 1 जनवरी से स्कूल खुल जाएगी इसलिए सभी छात्र छात्राओं का ऑनलाइन कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन कराएं ताकि समय पर टीकाकरण हो सके ।
उपखंड अधिकारी विकास पंचोली ने सभी शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि 1 जनवरी से 3 जनवरी के बीच सभी छात्र छात्राओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाए ताकि समय पर छात्र-छात्राओं के टीकाकरण हो सके । पंचोली तीसरी लहर को लेकर गंभीर है इसके चलते सभी विभागों के अधिकारियों से पल-पल अपडेट लेते रहते हैं । बच्चों के टीकाकरण और केकड़ी शहर में फल फ्रूट सब्जी के ठेले लगाने वाले लोगों के टीकाकरण को लेकर पंचोली काफी गंभीर है
केकड़ी और सावर पंचायत समिति के 292 सरकारी ओर प्राइवेट विधालयो के 12 हजार 500 छात्र छात्राओं के टीकाकरण हेतु शिक्षा विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है इसको लेकर नोडल प्रभारियों द्वारा सभी छात्र छात्राओं के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु तैयारी की जा रही है
केकड़ी उपखंड की केकड़ी और सावर पंचायत समिति में 1572 शिक्षक शिक्षिकाए कार्यरत है जिसमें से 1558 शिक्षक शिक्षिकाओं के कोराना का टीका लग चुका है वहीं 14 शिक्षक शिक्षिकाएं कोरोना के टीके से अभी तक वंचित है अधिकांश शिक्षिकाए प्रसूति अवकाश पर है जिसके चलते उनके टीकाकरण नहीं हो पाया है लेकिन शीघ्र ही वंचित शिक्षिकाओं के कोरोना का टीका लगवा दिया जाएगा