खोला पार्सल निकला कबाड,15 हजार के मोबाइल के वहाने ठगे 4800 रुपए
बयाना/भरतपुर / राजीव झालानी।
बयाना,25 दिसम्बर। बयाना कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रो में भी अज्ञात बाइक चोरो की भांति अज्ञात साईबर ठगो के सक्रिय हो जाने से आऐ दिन साइबर ठगी व आॅनलाइन शोपिंग के बहाने ठगी की बारदाते होने लगी है। गुरूवार को भी बयाना पुलिस कोतवाली पहुंचे कस्बा निवासी पीडित मजदूर युवक तारासिहं ने बताया कि कुछ दिनो पूर्व उसके मोबाइल पर अज्ञात ठग ने आॅन लाइन शौपिंग की स्कीम में 15 हजार रूप्या का मोबाइल फोन 4800 रूप्या में देने की बात कही। जिस पर पीडित ने विश्वास कर मोबाइल फोन बुक करा दिया। जिसका पारसल उसे डाक विभाग से प्राप्त होने पर उसने 4800 रूप्या जमा करवा दिये। जब उसने पारसल खोला तो उसमें एक बैल्ट व एक फटापर्स और एक बिजिटिंग कार्ड पैंकिट निकला। तीनो ही चीजे घटिया व अनुपयोगी है। इसी प्रकार दो पूर्व कस्बा निवासी एक युवक को अज्ञात साइबर ठग ने फोन पर उसका रिश्तेदार व परिचित बनकर झांसा देते हुऐ बैंक खाते का पासवर्ट पूछ लिया था। थोडी देर बाद मोबाइल फोन पर आऐ मैसेज से पता लगा कि ठग ने उसके बैंक खाते से 18 हजार रूप्या पार कर दिये है। बयाना पुलिस कोतवाली में ऐसी बारदातो के अनुसंधान के लिऐ पुलिस के पास उचित संसाधान व तकनीकी विशेषज्ञो की टीम नही होने से ऐसे मामलो का खुलासा होने में भी सफलता नही मिल पा रही है। जिससे ठगी की ऐसी बारदाते करने वाले अपराधियो के होंसले बुलन्द है।