गैर सरकारी शिक्षण संस्थानो के संचालको ने की निजी विधालय संचालन की मांग
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ उदयसिंह) गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के संचालको ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखण्डाधिकारी संजय गोयल को ज्ञापन सोपकर कोरोना राहत पेैकेज की मांग की है। पत्र में बताया गया है की कोरोना महामारी का सबसे अधिक दुष्प्रभाव गैर सरकारी विधालय पर पडा है। विधार्थीयो से आने वाली फीस व सरकार से आने वाली आरटीई की फीस पूर्णतय बंद होने से विधालय की आर्धिक स्थिति चरमारा गई है।जबकि नल,बिजली,लोन की किस्ते,भवन किराया व अध्यापको बेतन सहित अन्य खर्चे बदस्तूर जारी है। इसको लेकर राहत पैकेज,कोरोना नियमो को पालन करने के साथ साथ विधालय संचालन की अनुमति देने की मांग की हेै।इस मोके पर मजींत सिह, संतोष कुमार आदि विधालय के संचालक मोजूद थे।