रैणी क्षेत्र मे बेलगाम हुआ कोरोना, आज फिर से 15 पॉज़िटिव
आमजन की लापरवाही के आगे प्रशासन के सभी उपाय/अपील होते नजर आ रहे फेल
रैणी (अलवर,राजस्थान/ महेश मीणा) अलवर जिले की पंचायत समिति रैणी क्षेत्र मे 12 अप्रेल से लागातार कोरोना पॉज़िटिव मरीजो का ग्राफ बढता ही जा रहा है , ऐसे मे कोविड संक्रमण की दुसरी लहर की चैन टूटती नजर नही आ रही है बल्कि यह ग्राफ बढता नजर आ रहा है
रैणी बीसीएमओ सुगन लाल मीना ने मीडिया को बताया है कि आज तो एकदम ही रैणी क्षेत्र मे 15 व्यक्तियो की पॉज़िटिव रिपोर्ट आ गई है और इन सभी 15 को 14 दिन के लिए होम आईसोलेशन कर दिया गया है तथा सम्बन्धित एएनएम व आशा को इनके आस पास के 50 घरो की सर्वे के लिए पाबन्द कर दिया गया है
हम आपको बता दे कि आज से पहले रैणी क्षेत्र मे पॉज़िटिव मरीजो की संख्या 26 थी और आज अचानक 15 नये संक्रमित मामले आने से संख्या मे बढकर 41 हो गई है इससे रैणी क्षेत्र मे तो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आमजन की लापरवाही के चलते प्रशासन द्वारा किये जा रहे कारगर उपाय फेल होते नजर आ रहे है,,,