महिलाओं व लड़कियों के लिए निशुल्क RSCIT कम्प्यूटर कोर्स करने का मौक़ा, जाने कैसे करे आवेदन

Jan 3, 2021 - 21:09
 0
महिलाओं व लड़कियों के लिए निशुल्क RSCIT कम्प्यूटर कोर्स  करने का मौक़ा, जाने कैसे करे आवेदन

जयपुर (राजस्थान) वर्तमान सूचना प्रौद्योगिकी युग में कम्प्यूटर मनुष्य की महती आवश्यकता बन चुका है , इससे समय - समय पर समस्त आवश्यक कार्य सुगमता व शीघ्रता से संपन्न होते है । दैनिक जीवन के अधिकतर कार्य कम्प्यूटर द्वारा किये जा रहे हैं । इस सूचना प्रौद्योगिकी की जानकारी महिलाओं को दिलवाया जाना अति आवश्यक है । इसी उद्देश्य से राज्य में महिलाओं को कम्यूटर की सामान्य जानकारी एवं कार्य शैली से अवगत कराये जाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को बेसिक कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिलवाये जाने का प्रावधान किया गया है । राजस्थान सरकार के द्वारा इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना सभी बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए निशुल्क आरसीआईटी कोर्स शुरू किया गया है
राजस्थान सरकार द्वारा डिजिटल राजस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत समाज के सभी वर्गों की महिलाएं ग्रहणी किशोरी बालिका , स्वयं सहायता समूह, कॉलेज छात्राएं, बीपीएल अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं को निशुल्क RS-CIT कंप्यूटर कोर्स का प्रशिक्षण राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से दिया जाएगा जिसका समस्त खर्च राजस्थान सरकार द्वारा वहन किया जाएगा इस कोर्स से संबंधित आयु सीमा पाठ्यक्रम आवेदन प्रक्रिया शैक्षणिक योग्यता चयन प्रक्रिया अन्य संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई

निर्धारित तिथि तक प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर विभाग के निर्देशानुसार RKCL द्वारा वरीयता सूची तैयार कर उपनिदेशक सहायक निदेशक जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा जिलेवार आईटी केंद्र निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रशिक्षणार्थी ऑनलाइन चयन किया जाएगा उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास उपनिदेशक सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग RKCL का प्रतिनिधि निर्धारित लक्ष्य से अधिक आवेदन पत्र आने की स्थिति में विधवा तलाकशुदा इससे पीड़ित आंगनवाडी सहायक और शैक्षणिक योग्यता को वरीयता दी जाएगी 

राजस्थान निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण शैक्षणिक योग्यता :-
  • आवेदन करने का शुल्क 50 से ₹70 ( ईमित्र चार्ज) निर्धारित है यदि कोई भी इससे ज्यादा आवेदन शुल्क मांगता है तो 181 और आरकेसीएल के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं
  • आरएससीआईटी कोर्स हेतु दसवीं पास मार्कशीट होनी चाहिए
  • आयु सत्यापन हेतु 10वीं की मार्कशीट या जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए
  • अगर आपके पास डिग्री है | डिग्री की मार्कशीट होनी चाहिए
  • विधवा प्रकरण में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र ( अगर हो तो )
  • तलाक के प्रकरण में तलाक नामा ( अगर हो तो )
  • अनुसूचित जाति / जनजाति के प्रकरण में जाति प्रमाण पत्र भी लगाएं
  • साथीन / आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मानदेय कर्मी के रूप में अपनी पहचान पत्र का दस्तावेज लगाएं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्थातक उत्तीर्ण की हो तो उसके अंक तालिका लगाएं
इस प्रकार होती है फ्री आरएससीआईटी कोर्स की चयन प्रक्रिया

सबसे पहले आरएससीआईटी कोर्स करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा आवश्यक शैक्षणिक योग्यता आयु एवं अपने श्रेणी से संबंधित प्रमाण पत्र एवं अन्य आवश्यक पत्र के साथ निर्धारित तिथि से पहले ईमित्र और किसी माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है ||इस कोर्स में सबसे पहले विधवा /तलाकशुदा / परिपक्वता / हिंसा से पीड़ित महिला दसवीं पास आंगनबाड़ी कार्यकर्ता या साथीन का किया जाएगा उसके बाद शेष रही सीटों है तो उच्चतम शैक्षणिक योग्यता के आधार पर सूची तैयार की जाएगी ||

चयनित प्रशिक्षणार्थियों को राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा उन्हें चिन्हित आईटी ज्ञान केंद्र पर चयनित कोर्स के अनुरूप प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा परीक्षार्थियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन के द्वारा ली जाएगी एवं ज्ञान केंद्र पर परीक्षा दिलवाई जाएगी कुल परीक्षा अवधि की 65 % से कम बायोमेट्रिक उपस्थिति होने पर परीक्षार्थी परीक्षा में भाग नहीं ले सकेगा उत्तम परीक्षार्थियों के प्रमाण पत्र वर्धमान महावीर कोटा विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए जाएंगे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................