उपभोक्ता भंडार की दुकान को हॉस्पिटल से हटाने का किया विरोध
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ गिर्राज प्रसाद सोलंकी) पेंशनर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हरीश चंद्र गुप्ता ने नगर पालिका क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे गत 10 वर्षों से कार्यरत पेंशनर उपभोक्ता भंडार की दुकान को हटाए जाने का गहरा विरोध कर जिलाधीश व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को संयुक्त ज्ञापन दिया है।
ज्ञापन में बताया कि दवा की दुकान स्थानीय सीएचसी से हटाई गई तो पेंशनर कर्मचारियों को दवा के लिए अलवर जाना आर्थिक हानि एवं समय पर दवा नहीं मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ेगा। एवं बुजुर्ग पेंशनर को जाने आने में समय एवं आर्थिक रूप से परेशानी को बाध्य होना पड़ेगा।
अगर उपभोक्ता भंडार की दुकान को अन्य जगह स्थानांतरित किया जाता है तो इससे पेंशनर कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। अध्यक्ष ने जिलाधीश से आग्रह कर इस दुकान को सीएचसी में ही संचालित रहने के लिए चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को को निर्देशित करने के लिए पत्र में लिखा है।