राजपूत नेताओं को दंगा दोषी बनाने का विरोध, सौंपा ज्ञापन

Jul 18, 2020 - 02:30
 0
राजपूत नेताओं को दंगा दोषी बनाने का विरोध, सौंपा ज्ञापन

रूपवास भरतपुर

रूपवास 17 जुलाई। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की भरतपुर जिला इकाई ने आनंदपाल एनकाउंटर मामले की निष्पक्ष सीबीआई जांच की मांग को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन उपखंड अधिकारी कमलसिंह यादव को सौंपा। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र नरूका के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में बताया है कि आनंदपाल फर्जी एनकाउंटर के मामले में सीबीआई को जांच करनी थी। किन्तु इस मामले में सीबीआई ने जांच के बजाए राजपूत समाज के ही 24 प्रमुख लोगों व करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी को भी भाजपा सरकार के दबाब में दंगा का दोषी बनाकर उल्टा फसा दिया गया है। जिससे समाज में भारी रोष व्याप्त है। ज्ञापन में निर्दोष फसाए समाज के नेताओं व अन्य लोगों को मुकदमें से मुक्त करने व फर्जी एनकाउंटर की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।

रूपवास से नरेंद्र परमार की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow