ग्राम पंचायत चिरपटिया में किसानों की हुई बैठक का आयोजन
मारवाड़ जंक्शन (पाली,राजस्थान/ मुकेश कुमार गोपावास) मारवाड़ जंक्शन उपखंड के चिरपटिया में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर किसानों की बैठक का हुआ आयोजन । बैठक में मैं कृषि अधिकारियों ने किसानों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में बताएं वही कृषि पर्यवेक्षक शंभू राम ने किसानों ड्रिप सिंचाई योजना के बारे में बताया । कृषि पर्यवेक्षक राज कुमार यादव ने किसानों को फसलों के बीज कि किस्मो के बारे में जानकारी दी व उन पर होने वाले रोगो से निजात दिलाने का उपाय बताएं तो वही सहायक कृषि अधिकारी मारवाड़ जंक्शन देवाराम ने किसानों को फसल बीमा सहित अनेक प्रकार की योजना के बारे में विस्तार से बताएं । इस मौके पर सरपंच सुश्री उर्मिला भाटी ने भी कहा कि सरकार के द्वारा किसानों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ दिलाने में मेरा भरपूर सहयोग रहेगा । इस मौके पर समाजसेवी बालुराम भाटी, ग्राम विकास अधिकारी मंजीतसिंह, पशुधन सहायक प्रवीण कुमार माली, जब्बर सिंह ,लाबुसिंह, नरपत सिंह ,चेनाराम जाट, दुर्गारामजाट, सहित कई किसान उपस्थित रहे