पूर्व प्राथमिक शिक्षक संघ रामगढ़ ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान/ अमित कुमार भारद्वाज) पूर्व प्राथमिक शिक्षा अध्यापकों की विभिन्न विसंगतियों को दूर करने के लिए पूर्व प्राथमिक शिक्षक संघ रामगढ़ में मुख्यमंत्री का नाम ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में बताया है कि पूर्व प्राथमिक शिक्षक 8 वर्ष से वेतन श्रृंखला 2400 रूपये तदनुसार L5 के अनुसार दी जा रही है जबकि हमारे समान योग्यता आधारित लेवल प्रथम, तृतीय श्रेणी अध्यापकों को वेतन श्रंखला 36100 रूपये एल 10 के अनुसार वेतन पा रहे हैं। 8 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी इस पद के सेवा नियमों का निर्धारण नहीं किया जा सका है इस कारण हमें गैर शैक्षणिक कार्यों में लगा हमारा शोषण किया जा रहा है। हमें अन्य शिक्षकों की भांती अवकाश लाभ भी नहीं दिया जा रहा है। और ना ही हमारा जिले से बाहर स्थानांतरण करने का प्रावधान है।
ज्ञापन के माध्यम से पूर्व प्राथमिक शिक्षक संघ रामगढ़ द्वारा तृतीय श्रेणी अध्यापकों की भर्ती 3600 रूपये पे ग्रेड, अन्य अध्यापकों की तरह अवकाश लाभ और जिले से बाहर स्थानांतरण करने की मांग के साथ साथ इस पद के सेवा नियमों के बनाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में भूपेश कुमार भारद्वाज, इंदु शर्मा ,मेना चौहान, रामेश्वर सिंह जाटव ,ममता गुर्जर ,अनीता वर्मा, हरबंदी मीणा मौजूद रहे