एक दिवसीय ब्यूटी एवं हेयर केयर कार्यशाला का किया गया आयोजन
बहरोड (अलवर,राजस्थान/ सुभाष यादव) बहरोड़ कस्बे के राजकीय कन्या महाविद्यालय में बुधवार को एक दिवसीय ब्यूटी एवं हैयर केयर कार्यशाला का आयोजन इनर व्हील क्लब व हेयर पोर्ट सैलून द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। क्लब अध्यक्ष अर्चना श्रृंगी ने बताया कि इनर व्हील क्लब द्वारा महिला उद्यमीकरण को बढ़ावा देने के लिए इस तरह कि कई कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। जिसकी शुरूआत आज से कन्या महाविद्यालय से की गई। क्लब संरक्षक अनुपमा शर्मा ने बताया कि हेयर पोर्ट सैलून की तरफ से माही व अरमान ने छात्राओं को मेकअप व हेयर कट के गुर सिखाए। कार्यशाला में 43 छात्राओं ने भाग लिया तथा सभी प्रतिभागियों को क्लब व हेयर पोर्ट सैलून द्वारा प्रमाण पत्र दिये गए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरूण शर्मा ने कार्यशाला को छात्राओं के लिए उपयोगी बताया। आचार्य डॉ निधि माथुर ने कार्यशाला को छात्राओं के हित में व जीवन में काम आने वाला ज्ञान बताया। कार्यशाला के पश्चात हेयर पोर्ट सैलून के डायरेक्टर सचिन यादव ने सभी छात्राओं को प्रमाणपत्र प्रदान किया। कार्यक्रम के पश्चात क्लब सेक्रेटरी ललिता यादव ने सभी छात्राओं को धन्यवाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। क्लब की वरिष्ठ सदस्य बबीता शर्मा ने भी सबको धन्यवाद दिया।